बाड़मेर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे रविंद्र सिंह भाटी, आज सर्वसमाज की बैठक में किया ऐलान; 4 अप्रैल को दाखिल करेंगे नामांकन

चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अब बाड़मेर–जैसलमेर–बालोतरा लोकसभा सीट की लड़ाई रोचक बनती नजर आ रही है। क्योंकि शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने मंगलवार को बाड़मेर स्थित आलोक आश्रम में आयोजित सर्व समाज की बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उतरने का ऐलान कर दिया है। रविंद्र सिंह भाटी बाड़मेर–जैसलमेर लोकसभा सीट पर अब निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।

दरअसल, चुनाव लड़ने का फैसला उन्होंने अकेले नहीं लिया है बल्कि उन्होंने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के बीच जाकर इस बात का फैसला किया। साथ ही नामांकन भरने की तारीख का भी ऐलान कर दिया है। सर्व समाज की बैठक के दौरान आलोक आश्रम में एकत्रित भीड़ को देख कर कहा जा सकता है की रविंद्र भाटी के चुनाव लड़ने को लेकर उनके समर्थक भी काफी उत्सुक नजर आ रहे है। वह लगातार भाटी के समर्थन में लोकसभा चुनाव में उतरने की मांग कर रहे थे। रविंद्र भाटी के समर्थन में काफी सोशल मीडिया ट्रेंड भी चल रहे थे। जिसके बाद अब भाटी ने चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है।

सबकुछ दांव पर लगा रहा हूं- भाटी

रविंद्र सिंह भाटी लोकसभा चुनाव 2024 में उतरने के अहम फैसले को लेकर सर्व समाज की बैठक बुलाई थी। इसी बैठक के बाद भाटी ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। रविंद्र भाटी ने चुनाव लड़ने की घोषणा के साथ ही अपने सभी समर्थकों के बीच कहा कि उनकी इस बात को सुनकर समर्थकों ने हाथ खड़े किये और कहा हम भी रविंद्र सिंह है। इसके साथ ही ‘रविंद्र दिल्ली जाएगा’ के नारे लगने लगे।

रविंद्र भाटी ने फिर समर्थकों से पूछा कि सभी तैयार हो, आपका मन क्या है चुनाव लड़ें… क्योंकि मेरी गाड़ी में रिवर्स नाम का गियर नहीं है। मैं 26 का हूं और इस लड़के को जो मिलना चाहिए उससे दोगुना मिल चुका है।

रविंद्र भाटी ने कहा, आप सब से निवेदन है कि आने वाले दौर में कई कठिनाइयां आएगी। उन सबसे लड़ने के लिए आपका भाई तैयार है। मैं केवल उसी शर्त पर लड़ूंगा कि आप अनुसाशन के साथ 36 कोम की भावना को साथ लेकर चलेंगे। मैं तो लड़का हूं लड़ने के लिए तैयार हूं। क्या आप तैयार हो…

4 अप्रैल को कराएंगे नामांकन

रविंद्र भाटी ने ऐलान किया है कि 4 अप्रैल को नामांकन करवाऊंगा। 4 अप्रैल नामांकन की आखिरी तारीख है। नामांकन रैली ऐसी हो कि पूरे भारत को पता चले सके नामांकन भरा गया है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img