जयपुर शहर से कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा की दावेदारी पर मचा बवाल, शशि थरूर ने भी कसा तंज; जानिए ‘द जयपुर डायलॉग’ से जुड़ा क्या है विवाद?

चौक टीम, जयपुर। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की है। जिसमें जयपुर लोकसभा सीट से सुनील शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। सुनील शर्मा की उम्मीदवारी के ऐलान के बाद उनके बारे में काफी चर्चा होने लगी। क्योंकि सोशल मीडिया X पर लोगों ने उनके एक यूट्यूब चैनल ‘द जयपुर डायलॉग्स’ से जुड़े होने का आरोप लगाया।

देखा गया है कि इस चैनल पर कांग्रेस पार्टी के खिलाफ कई प्रकार कंटेंट प्रसारित किया गया, राहुल गांधी के बारे में गलत शब्दों का इस्तेमाल करते हुए थंबनेल बनाए गए। जिस पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी तंज कसा हैं। यह एक राइट विंग चैनल माना जाता है। हालांकि इस मामले के तूल पकड़ने के बाद सुनील शर्मा ने सफाई भी दी है।

दरअसल, जयपुर शहर लोकसभा सीट के टिकट को लेकर कांग्रेस की भारी किरकिरी हो रही है। इतने लंबे मंथन के बाद कांग्रेस ने जिन सुनील शर्मा को यहां से टिकट दिया है, उनके संबंध एक राइट विंग यू ट्यूब चैनल के साथ सामने आ गए हैं। अब कांग्रेस के ही लोग उनके पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर सवाल पूछ रहे हैं कि इतने मंथन के बाद भी क्या कांग्रेस को यही नाम मिला?

आइए जानते हैं क्या है ये पूरा विवाद?

अपको बता दें सुनील शर्मा जयपुर डायलॉग्स चैनल से लंबे समय तक जुड़े रहे हैं। उनके इस फोरम के डायरेक्टर होने के प्रमाण भी हैं और वे यू ट्यूब चैनल पर कई वीडियो और चर्चाओं में शामिल होते रहे हैं। इस चैनल पर सुनील शर्मा के कई वीडियो हैं, जिनमें वे स्वतंत्रता आंदोलन, हिंदुत्व और गांधी से लेकर सभ्यताओं आदि पर चर्चा करते रहे हैं। आपको बता दें कि ‘जयपुर डायलॉग्स’ का प्रमुख चेहरा रिटायर्ड आईएएस संजय दीक्षित कांग्रेस और राहुल गांधी के कट्टर आलोचक हैं।

बता दें इस मामले पर बीते कल राजस्थान चौक ने सुनील शर्मा का इंटरव्यू भी किया है, जब रिपोर्टर आकाश गौरव ने उनसे जयपुर डायलॉग से जुड़ा सवाल किया तो वह इंटरव्यू बीच में छोड़कर चले गए हैं। हालांकि बाद में एक वीडियो बनाकर सुनील शर्मा ने इसके बारे में स्पष्टीकरण जारी ​किया है। उनका कहना है कि वे जयपुर डायलॉग्स के किसी भी चैनल से नहीं जुड़े हैं।

शशि थरूर ने कसा ये तंज

पत्रकार और फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर ने अपने X अकाउंट पर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे को टैग करते हुए बताया कि आपने सुनील शर्मा को टिकट दिया है, जो जयपुर डायलॉग्स के डायरेक्टर हैं। और ये संस्थान कांग्रेस विरोधी और मुस्लिम विरोधी कंटेंट को बढ़ावा देता है। जुबैर के इसी पोस्ट को क्वोट करते हुए शशि थरूर ने इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने साल 2021 में जारी किए गए जयपुर डायलॉग के एक पोस्ट का लिंक एंबेड करते हुए लिखा- ’24 अकबर तक जाने वाली सड़क पर चलते वक्त उनमें कोई दिव्य बदलाव हो गया होगा। ये उस वक्त का उनका एक ट्वीट है जब उन्होंने मुझ पर हमला किया था’

इस मामले में सुनील शर्मा की सफाई

जानकारी के मुताबिक सुनील शर्मा ने ‘जयपुर डायलॉग्स’ संस्थान से अपने संबंधों पर एक बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि वो काफी समय पहले ही ‘द जयपुर डायलॉग्स’ से अलग हो गए थे। उन्होंने कहा कि, जयपुर डायलॉग्स के यूट्यूब चैनल के प्रबंधन से मेरा कभी कोई संबंध नहीं रहा है। मुझे चर्चा के लिए सभी तरह के न्यूज़ चैनल और यूट्यूब चैनल की तरफ से बुलाया जाता है और मैं कांग्रेस की विचारधारा के दायरे में अपनी राय रखता हूं। ‘द जयपुर डायलॉग्स’ ने भी कई सामाजिक मुद्दों पर चर्चा के लिए मुझे बुलाया था जहां मैंने अपनी क्षमता के अनुसार अपनी राय रखी थी। मैंने भारत की परंपरा के पक्ष में और धार्मिक कट्टरपंथ के विरोध में अपनी राय रखी थी। आगे कहा कि काफी पहले मैंने इस संगठन के साथ अपने संबंध ख़त्म कर लिए थे। लेकिन कुछ लोग अपने निहित स्वार्थ के लिए इस बात को लेकर अफवाह फैला रहे हैं।

ये हैं इस मामले से जुड़े फैक्ट

राजस्थान चौक के रिसर्च के अनुसार ‘जयपुर डायलॉग फॉरम’ एक NGO है और ये 24 नवंबर 2016 में बना था…इसी NGO के पांच लोग डायरेक्टर हैं… जिनमें सुनील शर्मा भी एक हैं… और ‘The Jaipur Dialogues’ यूट्यूब चैनल भी नवंबर 2016 में ही बना था…इसके बाद ‘जयपुर डायलॉग फॉरम’ NGO के सारे इवेंट इसी चैनल पर प्रसारित होते थे।

फिर 21 Sep 2020 में ‘Jd Digital Private Limited’ में एक कंपनी रजिस्टर होती है…इसके डायरेक्टर हैं Sanjay Dixit और Shrauteya Dixit… फिर ये यूट्यूब चैनल इस कंपनी के अधीन हो गया…काम इसका जारी रहा।

वर्तमान में इस ’28, PALM COURT, JAGATPURA JAIPUR Jaipur RJ 302017 IN’ पते पर चार कंपनियां रजिस्टर हैं… उनमें एक है- JAIPUR DIALOGUES FORUM, दूसरी है- QBOOST FOUNDATION, तीसरी है- 5 DOTS THOUGHT PROCESS LLP और चौथी है- JD DIGITAL PRIVATE LIMITED’ जोकि बेसमेंट के पते पर रजिस्टर हैं।

इसके अलावा सुनील शर्मा जी जिस कंपनी में डायरेक्टर हैं वो कंपनी अपने About Us में इस चैनले के बारे में सही से लिख रखा है।

बता दें कि नाम और कंपनियां अलग-अलग हैं…काम वही हो रहा है जो जनता को दिखाई दे रहा है…इसलिए जयपुर शहर से कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा पर जनता आरोप लगा रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img