राजस्थान में पहले चरण के लिए नामांकन पत्र भरने का आज अंतिम दिन, ये बड़े नेता करेंगे पर्चा दाखिल; पायलट की यहां-यहां होगी सभा

चौक टीम, जयपुर। लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान में 25 सीटों पर दो चरणों मे 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को मतदान होना है। बता दें प्रदेश में पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी, जिसमें 12 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामांकन प्रक्रिया का आज अंतिम दिन है। बता दें राजस्थान की 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में से 11 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अब तक 40 प्रत्याशियों द्वारा 50 नामांकन दाखिल कर दिया है। मंगलवार को प्रत्याशियों ने 40 नामांकन पेश किए गए।

दरअसल, जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण के अलावा गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, नागौर, अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली-धौलपुर और सीकर सीट पर आज नामांकन का अंतिम दिन है। इसी कड़ी में भाजपा से आज नामांकन दाखिल करने वालों में जयपुर शहर से मंजू शर्मा, बीकानेर से अर्जुनराम मेघवाल, गंगानगर से प्रियंका बालान, अलवर से भूपेंद्र यादव और करौली-धौलपुर से इंदुदेवी जाटव के नाम शामिल हैं।

दौसा और चंदवाजी में सभा करेंगे पायलट

दौसा से कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल मीणा आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। पायलट कैंप के मुरारी के समर्थन में जनसभा करने सचिन पायलट दौसा पहुंच रहे हैं। इसके अलावा जयपुर ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चौपड़ा भी आज नामांकन करेंगे। इसके बाद जयपुर के चंदवाजी में सचिन पायलट सभा करेंगे।

पहले चरण के मतदान 19 अप्रेल को

आपको बता दें कि राजस्थान लोकसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा। राज्य में 25 सीटों पर चुनावी मुकाबला होगा। राजस्थान में आम चुनाव 2024 के लिए वोटिंग दो चरणों 19 और 26 अप्रैल को होगी। राजस्थान में पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर तो वहीं दूसरे चरण में 13 सीटों पर मतदान होगा। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को तो वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी। पूरे देशभर में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक कुल 7 चरणों में होंगे। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

इन सीटों पर होगा पहले चरण में चुनाव

निर्वाचन आयोग ने राजस्थान में दो चरणों में चुनाव करवाने का ऐलान किया है। पहले चरण में जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण के अलावा गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, नागौर, अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली-धौलपुर और सीकर सीट पर चुनाव होने हैं। इन सीटों पर वोटिंग 19 अप्रैल को होगी।

देश कहां-कहां और कितनी सीटों पर होने हैं चुनाव?

पहले चरण के तहत तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर, उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर, मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर, असम की 5 सीटों पर, उत्तराखंड की 5 सीटों पर और महाराष्ट्र की 5 सीटों पर, बिहार की 4 लोकसभा सीटों पर, पश्चिम बंगाल की 3 सीटों पर, अरुणाचल प्रदेश की 2 सीट पर, मणिपुर की 2 सीट पर और मेघालय की 2 सीट पर वोट डाले जाएंगे। इसके अलावा मिजोरम, नगालैंड, अंडमान-निकोबार, जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप, पुडुचेरी, सिक्किम, छत्तीसगढ़ और त्रिपुरा की 1-1 सीट पर वोट डाले जाएंगे।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img