राजस्थान में बीजेपी की दूसरी लिस्ट कब? इन सीटों पर बदले जा सकते हैं उम्मीदवार; 2 से 3 महिलाओं को मिल सकता है मौका

चौक टीम, जयपुर। भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व ने राजस्थान में लोकसभा चुनावों के लिए 15 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है, अब बाकी की 10 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा बाकी है। जारी की गई पहली सूची में 8 प्रत्याशियों को पार्टी ने रिपीट किया है, जबकि 7 सीटों पर नए चेहरे उतारे गए हैं। अब बताया जा रहा है कि BJP की दूसरी लिस्ट को लेकर आज दिल्ली में CEC बैठक होगी। बताया जा रहा है कि इसके बाद कभी भी भाजपा की राजस्थान के लिए दूसरी लिस्ट जारी हो सकती है।

10 सीटों में से 6 सीटों पर बदल सकतो हैं प्रत्याशी

बता दें इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कह चुके हैं कि प्रत्याशियों की दूसरी सूची जल्द जारी होने वाली है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक बीजेपी इसी सप्ताह प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर सकती है। इस सूची में राजस्थान के शेष 10 प्रत्याशियों के नाम ऐलान कर दिए जाएंगे। पहली सूची में बीजेपी ने 8 मौजूदा सांसदों को टिकट दिया। 7 सीटों पर नए चेहरे उतारे हैं। शेष 10 सीटों में से 6 सीटों पर भी प्रत्याशी बदले जाने की चर्चाएं हैं।

इन 10 सीटों पर बेसब्री से इंतजार

बीजेपी ने राजस्थान की कुल 25 लोकसभा सीटों के लिए अपनी पहली सूची का ऐलान किया। जिसमें 15 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं। लेकिन अभी भी बीजेपी की 10 सीटों पर नाम घोषित होना बाकी है। अजमेर, भीलवाड़ा, दौसा, गंगानगर, जयपुर ग्रामीण, झुंझुनू, करौली, धौलपुर, राजसमंद और टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा सीटे शामिल हैं। जबकि भाजपा पहली सूची में बीकानेर, चूरू, सीकर, अलवर, भरतपुर, नागौर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा और झालावाड़ बारां के उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी हैं।

आने वाली सूची में 2 से 3 महिलाएं!

भाजपा ने पहली सूची में सभी वर्गों को साधने की कोशिश की है। इसी आधार पर अगली सूची भी होगी। इसमें एससी, एसटी के अलावा महिला प्रत्याशी भी शामिल होंगी। पिछले चुनावों में बीजेपी ने 3 महिला प्रत्याशियों को टिकट दिया था। इस बार पहली सूची में 1 महिला प्रत्याशी को टिकट दिया गया और एक का काटा गया। ऐसे में अगली सूची में कम से कम 2-3 महिलाओं को जगह मिल सकती है।

टिकट के ये प्रबल दावेदार

बताया जा रहा है कि पहली सूची की तरह दूसरी सूची में भी कई नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं। कहा ये भी जा रहा है कि इन 10 सीटों पर मौजूदा सांसदों में से ज्यादातर के टिकट कटने वाले हैं। सासंद राज्यवर्धन के विधायक बनने की स्थिति में खाली हुई जयपुर ग्रामीण से इस बार पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह, पार्टी में महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी या प्रवक्ता राखी राठौड़ को पार्टी मैदान में उतार सकती है।

जयपुर शहर सीट के प्रमुख दावेदारों में पांच नाम निकलकर सामने आ रहे हैं, जिनमें दो बार के सांसद रहे रामचरण बोहरा का नाम सबसे ऊपर है। वहीं, भाजपा उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, सुनील कोठारी, मनन चतुर्वेदी का भी नाम चर्चा में हैं।

राजसमंद से पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के साथ पूर्व सांसद हरिओम सिंह राठौड़ के बेटे करणवीर सिंह का नाम भी यहां से चर्चाओं में हैं।

टोंक-सवाईमाधोपुर से सुखबीर जौनपुरिया की जगह सौम्या गुर्जर या सुनीता बैंसला को टिकट मिल सकता है।

करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर हटी राम ठेकेदार, पूर्व आईएएस प्रेम सिंह मेहरा के साथ कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए खिलाड़ी लाल बैरवा को टिकट मिलने की चर्चा है।

अजमेर से टिकट के प्रमुख दावेदारों में सतीश पूनिया का नाम शामिल है। पूनिया पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हैं। हालिया विधानसभा चुनाव हारे थे, लेकिन पार्टी उन्हें उम्मीदवार बनाकर जाट समुदाय को संदेश दे सकती है।

दौसा सीट से मौजूदा सांसद जसकौर मीणा का टिकट काटकर उनकी बेटी अर्चना मीणा या किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को दिया जा सकता है।

भीलवाड़ा सीट से मयूर सूटिंग्स के रिज्जू झुनझुनवाला या सुभाष बेहड़िया को इस बार लोकसभा का टिकट मिल सकता है।

श्रीगंगानगर से पार्टी के एससी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल का नाम लिस्ट में है। क्षेत्र में लंबे समय से भाजपा मेघवाल समाज के व्यक्ति को ही टिकट दे रही है।

झुंझुनूं सीट पर पार्टी महिला और जाट कॉम्बिनेशन के फार्मूले पर जा सकती है। ऐसे में संतोष अहलावत का नाम सामने आ रहा है। संतोष पूर्व में भी इस सीट से सांसद रह चुकी हैं।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img